दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020: देखिए पांचवे दिन की मेडल टैली - मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की शुरुआत जोरदार तरीके से हुई है. यहां दूसरे दिन ही भारत की झोली में पदक आ गया था. 223 देशों के बीच भारत को पदक तालिका में आगे बने रहने के लिए और मेडल की जरुरत है.

Tokyo Olympics Medals Tally
Tokyo Olympics Medals Tally

By

Published : Jul 24, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 7:13 AM IST

टोक्यो:मीराबाई के रजत पदक जीतने के बाद भारत का पदक तालिका में खाता खुल चुका है.

बता दें, इस बार के ओलंपिक भारत की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल पहुंचा है. इसमें कुल 119 खिलाड़ी हैं, जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. मीराबाई के मेडल लाने के बाद हालंकि कोई और खिलाड़ी अभी तक मेडल लाने में असफल रहा है.

आई देखते हैं कि अभी तक मेडल टैली कैसी दिखाई पढ़ रही है:

Last Updated : Jul 27, 2021, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details