हैदराबाद:कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने टोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है. उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर रिटायर्ड जिदंगी की योजनाएं बनाने में मसरूफ होते हैं. इस निशानेबाज ने यह हैरतअंगेज कारनामा किया है.
बता दें, सात बार के ओलंपियन ने सोमवार को पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. यही नहीं पदक जीतने के बाद उन्होंने साल 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया, जब वह 60 पार हो चुके होंगे.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 4: पदक तालिका में किस देश को अब तक कितने मेडल