दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 7: पदक तालिका में भारत 46वें नंबर पर, ये 3 महिला खिलाड़ी दिला सकती हैं मेडल

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गुरुवार की सुबह शानदार रही. महिला शटलर पीवी सिंधु ने जीत से शुरुआत करते हुए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. वहीं पुरुष हॉकी टीम ने मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से पराजित कर अंतिम 8 में प्रवेश किया. तीरंदाज अतानु दास ने ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन कोरियाई तीरंदाज को हराकर व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

MEDAL TALLY  TOKYO OLYMPICS 2020  टोक्यो ओलंपिक 2020  MEDAL TALLY FOR THE SevenTH DAY  मेडल टैली  पदक तालिका  टोक्यो ओलंपिक में भारत
पदक तालिका में भारत 46वें नंबर पर

By

Published : Jul 29, 2021, 9:06 PM IST

हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 में 29 जुलाई को स्टार शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबला 21-15, 21-13 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 12वें नंबर की खिलाड़ी ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही.

भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था. हालांकि, बॉक्सिंग में भारतीय फैंस को जरूर निराशा हाथ लगी, जहां छह बार की विश्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से 2-3 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 8: 30 जुलाई को भारत का पूरा कार्यक्रम, दीपिका और सिंधु का दिखेगा जलवा

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ पूल ए मैच 3-1 से अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय टीम पूल में दूसरे स्थान पर रही. बात अगर तीरंदाजी की करें, तो पुरुष वर्ग में अतनु दास ने साउथ कोरिया के दिग्गज खिलाड़ी ओह जिन-हयेक को शूटऑफ में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details