इम्फाल: टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन भारत की झोली में सिल्वर मेडल डालने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर के सीएम ने नकद पुरस्कार देने का एलान किया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घोषणा की, कि राज्य सरकार शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए भारोत्तोलक मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देगी.
उन्होंने कहा, अब आप रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट नहीं लेंगे. मैं आपके लिए एक विशेष पद आरक्षित कर रहा हूं. मैं शाम को केंद्रीय गृह मंत्री से मिल रहा हूं. मेरे पास आपके लिए एक सरप्राइज है.
यह भी पढ़ें:मेडल जीतकर बेहद खुश मीराबाई चानू, कहा- पूरा हुआ सपना
चानू ने पदक जीतने के बाद खुलासा किया कि रियो ओलंपिक खेलों में असफल रहने के बाद उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक पूरी तरह से बदल दी थी, ताकि वह टोक्यो में अच्छा प्रदर्शन कर सके.
चानू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की ओर से आयोजित वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ओलंपिक पदक जीतने का मेरा सपना आज पूरा हो गया. मैंने रियो में काफी कोशिश की थी, लेकिन तब मेरा दिन नहीं था. मैंने उस दिन तय किया था कि मुझे टोक्यो में खुद को साबित करना होगा.
यह भी पढ़ें:मीराबाई चानू की जीत पर बोलीं Karnam Malleswari, देश के लिए गर्व का मौका
उन्होंने इसी के साथ कहा, वह अब अभ्यास की परवाह किए बिना अपने परिजनों के साथ छुट्टियां बिता सकती हैं. क्योंकि पिछले पांच साल में वह केवल पांच दिन के लिए मणिपुर स्थित अपने घर जा पाईं. चानू ने कहा, पिछले पांच साल में मैं केवल पांच दिन के लिए घर जा पाई थी. अब मैं इस पदक के साथ घर जाऊंगी.