हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भी भारत की झोली में दूसरा पदक नहीं आया. अब तक देश को केवल मीराबाई चानू ने रजत पदक दिलाया है. वहीं अब तक भारत को सिर्फ एक पदक मिला है. लगातार अलग-अलग खेलों से भारतीय खिलाड़ियों के हारने की खबरें आईं. हालांकि, पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और स्पेन को 3-0 से शिकस्त दी. अब सभी की नजरें ओलंपिक के छठे दिन पर हैं, जहां पीवी सिंधू और दीपिका कुमारी एकल स्पर्धाओं में भाग लेंगी.
भारतीय तीरंदाज टोक्यो ओलंपिक की टीम स्पर्धाओं से बाहर होने की निराशा को दूर कर बुधवार (28 जुलाई) को होने वाली व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं की कठिन चुनौतियों का सामना करेंगे. ओलंपिक में अब तक भारत सिर्फ एक ही पदक जीत पाया है.
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम को नाकामी ही हाथ लगी है. बुधवार को एक बार फिर नई उम्मीदों के साथ भारतीय एथलीट मैदान में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें:Viral Video: नन्हीं नकलची पर आया Mirabai Chanu को प्यार, कहा- So cute, Just love This
टोक्यो ओलंपिक में भारत का बुधवार का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा
हॉकी:भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट से. भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) को जर्मनी के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के पूल-ए मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह टोक्यो में रानी रामपाल की कप्तानी वाली टीम की लगातार दूसरी हार थी.
यह भी पढ़ें:निशानेबाजी में सितारे फिर बेनूर...हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में मिली जीत
बैडमिंटन:पीवी सिंधू, महिला एकल ग्रुप चरण, भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 30 मिनट से. टोक्यो में इस 26 साल की खिलाड़ी को भारत की तरफ से स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा है. पांच साल पहले तक सिंधु को पदक का दावेदार नहीं माना जाता था लेकिन उन्होंने रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था.