नई दिल्ली:टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीतने वाली मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा को भारतीय ओलंपिक संघ यानी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार देगा.
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के कोचों (प्रशिक्षकों) के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की. इसके अनुसार गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) विजेता खिलाड़ी के कोच को 12.5 लाख रुपए, सिल्वर मेडल (रजत विजेता) के कोच को 10 लाख रुपए और ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) विजेता के कोच को 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे.
आईओए महासचिव राजीव मेहता के मुताबिक, हमें ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने के लिये प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत करना होगा. वे दिन रात खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हैं. वे भी खिलाड़ियों की तरह कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर विकास कृष्ण 32वें राउंड में जापान के ओकाजावा से हारे