दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ज्वोनारेवा, सीगमंड ने यूएस ओपन महिला युगल खिताब जीता - Siegemund news

ज्वोनारेवा ने 2006 में नथाली डेची के साथ अपना पहला यूएस ओपन डबल्स खिताब जीता था, जबकि ये सीगमंड का पहला प्रमुख महिला युगल खिताब है.

Zvonareva, Siegemund win US Open women's doubles title
Zvonareva, Siegemund win US Open women's doubles title

By

Published : Sep 12, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 8:01 PM IST

न्यूयॉर्क:लौरा सीगमंड और वेरा ज्वोनारेवा ने शुक्रवार को जू यिफान और निकोल मेलिचार के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत के साथ महिला यूएस ओपन युगल का टाइटल जीत लिया है.

देखिए वीडियो

ज्वोनारेवा ने अपना पहला यूएस ओपन डबल्स खिताब नाथाली देची के साथ 2006 में जीता था, जबकि ये सीगमंड के लिए पहला मेजर महिला युगल खिताब जीता है.

देखिए वीडियो

यूएस ओपन की आधिकारिक वेबसाइट ने ज्वोनारेवा के हवाले से कहा, "यह मेरे लिए खास दो हफ्ते हैं क्योंकि मैं लंबे समय से दौरे से दूर रही हूं. मैंने बहुत सारे बैक-टू-बैक मैच नहीं खेले हैं, मैं कहूंगी कि एक ही टूर्नामेंट में शायद. मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक ये है कि मैं लॉरा के साथ कोर्ट में अपने समय का आनंद ले रही थी, "

उन्होंने कहा, "लौरा सिगमंड ने मुझे कोर्ट में अच्छा महसूस कराया. वो बहुत हेल्पफुल थी. मुझे लगता है कि हमें कुछ कठिन मैचों के जरिए मदद मिली."

मैच के दौरान ज्वोनारेवा, सीगमंड की जोड़ी

सीगमंड ने इससे पहले मेट पैविक के साथ 2016 यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था.

बता दें कि इधर यूएस ओपन के महिला सिंग्ल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसमें नाओमी ओसाका और विक्टोरिया आजरेंका अपनी-अपनी दावोदारी पेश करेंगी. वहीं पुरूष सिंगल्स में डॉमिनिक थीम और अलेक्जेंडर ज्वेरेव का आमना सामना होगा.

Last Updated : Sep 12, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details