दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTA Finals: एशले बार्टी ने जीता खिताब, पहली बार स्वितोलिना को हराया - एशले बार्टी

डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब एशले बार्टी ने अपने नाम किया. इससे पहले खेले गए पांच मुकाबलों में स्वितोलिना ने बार्टी के हराया था.

WTA Finals

By

Published : Nov 4, 2019, 9:39 AM IST

शेनजेन: दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एशले बार्टी ने रविवार को यहां गत चैंपियन एलिना स्वितोलिना को हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब अपने नाम किया. एक घंटे 26 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में एशले 6-4, 6-3 से जीत हासिल करने में सफल रहीं.

इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस तरह 44.2 लाख अमेरिकी डॉलर का चेक अपने नाम किया जो पुरुष और महिला टेनिस में सबसे बड़ी पुरस्कार राशि है. बार्टी ने मुकाबले का पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया. इसके बाद स्वितोलिना ने कोशिश की लेकिन वे बार्टी के खिलाफ अगला सेट 3-6 से हार गईं.

देखिए वीडियो

स्वितोलिना पिछले साल सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जीत के बाद कोई ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं जो उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है.

आपको बता दें कि बार्टी की स्वितोलिना पर ये पहली जीत है. इससे पहले खेले गए पांच मुकाबलों में उन्हें हार मिली थी. इस जीत के साथ ही बार्टी पिछले 43 सालों में ये खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 1976 में इवोने गुलागोंग ये उपलब्धि हासिल की थी.

युगल खिताब

वहीं युगल खिताब टिमिया बाबोस और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी के नाम रहा. इस जोड़ी ने सु वई और बारबोरा स्ट्राईकोवा की जोड़ी को 6-1,6-3 से हराकर युगल खिताब पर कब्जा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details