दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेरेना विलियम्स पर लगा 10,000 डॉलर का जुर्माना - ऑल इंग्लैंड क्लब

अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के दौरान टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

Serena Williams

By

Published : Jul 9, 2019, 2:43 PM IST

लंदन: अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर ऑल इंग्लैंड क्लब ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के दौरान टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी.

सेरेना विलियम्स

7 बार की विंबलडन चैम्पियन ने कार्ला सुआरेज नवारो को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस साल ये उनका छठा टूर्नामेंट है.

फोग्निनी और कीरियोस पर भी लगा है जुर्माना

इटली के फेबियो फोग्निनी पर भी 3,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा था कि तीसरे दौर में हार झेलने के दौरान वे उम्मीद कर रहे थे कि विंबलडन पर कोई बम गिर जाए.

फेबियो फोग्निनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक कीरियोस पर पहले दौर के लिए 3,000 और दूसरे दौर के लिए 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. ये दोनों जुर्माने उनपर खेल भावना न दर्शाने के लिए लगाए गए हैं.

उन्हें दूसरे दौर में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details