दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Paris Masters 2020: वावरिंका और गास्केट पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में - डेनियल इवांस

स्टेन वावरिंका ने डेनियल इवांस को 6-3, 7-6 और रिचर्ड गास्केट ने टेलर फ्रिट्ज को 6-0, 3-6, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

Paris Masters
Paris Masters

By

Published : Nov 4, 2020, 1:30 AM IST

पेरिस: तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां डेनियल इवांस को 6-3, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

दुनिया के तीसरे नंबर के पूर्व खिलाड़ी और 12वें वरीय ने ब्रिटेन के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 35 विनर लगाए और अपने पांचों मैच में जीत दर्ज की.

देश के शीर्ष खिलाड़ियों के लिए शिविर लगाएगा AITA

वावरिंका अगले दौर में जाइल्स सिमोन और टॉमी पॉल के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे.

रिचर्ड गास्केट ने भी टेलर फ्रिट्ज को 6-0, 3-6, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि कनाडा के मिलोस राओनिक ने भी एलजाज बेदेन को 6-3, 6-2 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details