दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वीनस विलियम्स और केनिन US Open से हटीं - Sofia Kenin

दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है.

US Open  यूएस ओपन  चैंपियन वीनस विलियम्स  सोफिया केनिन  यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Champion Venus Williams  Sofia Kenin  US Open Tennis Tournament
वीनस विलियम्स और केनिन US Open से हटीं

By

Published : Aug 26, 2021, 2:55 PM IST

न्यूयॉर्क:दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. वीनस ने जहां चोट के कारण नाम वापस लिया है. वहीं केनिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं ले सकेंगी.

इससे पहले, सेरेना विलियम्स ने भी इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था. इसके कुछ देर बाद ही उनकी बहन ने इस ग्रैंड स्लैम से नाम वापस लिया.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान टेड डेक्सटर का निधन

वीनस ने ट्वीट कर लिखा, मैं बहुत निराश हूं. मुझे कुछ समय से पैर में दिक्कत हो रही है और मैं अच्छे से काम नहीं कर पा रही हूं.

इस बीच, केनिन ने भी ट्वीट करते हुए कहा, वह कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यूएस ओपन में हिस्सा नहीं ले सकेंगी.

यह भी पढ़ें:आईसीसी ने एशिया और अमेरिका के लिए अंडर-19 क्वालीफायर्स रद्द किया

केनिन ने ट्वीट कर कहा, भाग्यशाली रही कि मैंने वैक्सीन ली जिसके कारण मुझमें हल्के लक्ष्ण हैं. हालांकि, मैं अभी भी इससे संक्रमित हूं और अगले सप्ताह होने वाले यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details