न्यूयॉर्क:कोरोनावायरस के बीच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से शनिवार को भारत के स्टार प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव मेन्स डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.
उन्होंने अमेरिकी जोड़ीदार नोह रुबीन और एर्नेस्तो एस्कोबेडो को 6-2, 6-4 से हराया.
वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टार सुमित नागल को सीधी एंट्री मिली थी, लेकिन वो मेन्स सिंगल्स के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से हारकर बाहर हो गए.
जिसके बाद इतिहास रचने के बाद नागल का अगला मुकाबला काफी मुश्किल रहा लेकिन वो खेल पंडितों को काफी भाए.
बता दें कि ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने सुमित को 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी जिसके बाद उनका अगला मुकाबला अब क्रोएशिया के मारिन चिलिच से होगा.
इसके अलावा क्रोएशियाई के बोर्ना कॉरिक ने उल्टफेर करते हुए स्टेफानोस सितसिपास को 6-7 (2), 6-4, 4-6, 7-5, 7-6 (4) से हराया और राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई. मैच खत्म होने के बाद कोरिक ने कहा, "मैं बहुत ईमानदारी से कहना चाहता हूं मैं लकी था. 5-4 पर, मुझे लगा कि वो 40-0 पर था. ये सिर्फ प्यूर लक था. मैंने बस कुछ अविश्वसनीय रिटर्न दिए और हां, मैं अंत में थोड़ा भाग्यशाली निकला था."