ज्यूरिख: स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फैन्स को वॉली (टेनिस के खेल में लगाई जाने वाली शॉट) चैलेंज दिया है.
कोरोनावायरस की वजह से सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं और करीब पूरी दुनिया ही लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रही है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घरों में समय बिता रहे हैं. फेडरर भी ऐसा ही कर रहे हैं.
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक टेनिस रैकेट लिए हुए हैं और एक दीवार के पास खड़े हैं. फेडरर अपने टेनिस रैकेट से दीवार पर बार-बार हिट कर रहे हैं.