दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मेरे लिए इस जीत के कई मायने हैं' - यूरोपियन ओपन

यूरोपियन ओपन का खिताब जीतने के बाद दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी ने कहा है कि उनके लिए इस जीत के कई मायने हैं.

MURRAY

By

Published : Oct 21, 2019, 2:00 PM IST

एंटवर्प :पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 एंडी मरे ने यूरोपियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने के बाद कहा है कि हिप सर्जरी के बाद उनकी ये सबसे बड़ी जीत है.

मरे ने रविवार को स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 3-6, 6-4, 6-4 से मात दे ये खिताब जीता और भावुक होकर रोने लगे.

मरे ने कहा, "मेरे लिए इस जीत के कई मायने हैं. मैं जिस स्थिति में था मैंने इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी. मैं इस जीत से बेहद खुश हूं."

एंडी मरे और स्टेनिसलास वावरिंका

ये भी पढ़े- लाल बजरी के बादशाह ने रचाई अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, रोजर फेडरर को नहीं मिला न्योता

2019 का ऑस्ट्रेलियन ओपन मरे के करियर का आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा था क्योंकि वे हिप में समस्या के कारण संन्यास को लेकर अपनी रणनीति बता चुके थे. 28 जनवरी को वह सर्जरी से गुजरे.

सर्जरी के बाद मरे ने एकल स्पर्धा में खिताब नहीं जीता था, लेकिन रविवार को उन्होंने इसकी कमी पूरी की. मरे को ये खिताब जीतने में दो घंटे 27 मिनट का समय लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details