दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडियन वेल्स: रोजर फेडरर को फाइनल में हराकर डोमिनिक थिएम ने जीता खिताब - indian wells

ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डोमिनिक थिएम ने पहला मास्टर्स खिताब अपने नाम किया. विश्व नंबर 8 इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल में पहुंचे थे.

dominick theim

By

Published : Mar 18, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Mar 18, 2019, 1:10 PM IST

इंडियन वेल्स : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराकर 25 वर्षीय ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डोमिनिक थिएम ने इंडियन वेल्स 2019 का खिताब अपने नाम किया. वर्ल्ड नंबर 8 थिएम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे. यह उनके करियर का 12वां खिताब है. 2 घंटे 2 मिनट चले इस मुकाबले को थिएम ने 3-6, 6-3 7-5 से अपने नाम करते हुए पहला मास्टर्स खिताब अपने नाम किया

इन दोनो खिलाडियों के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी। इसमें थिएम 3 और फेडरर 2 बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं. इससे पहले थिएम ने आखिरी बार फेडरर को 2016 में स्टुटगार्ट के सेमीफाइनल में 3-6, 7-6, 6-4 से हराया था.

थिएम ने सेमीफाइनल में कनाडा के वर्ल्ड नंबर-14 खिलाड़ी मिलोस राओनिक को 7-6, 6-7, 6-4 से हराया था. दूसरे सेमीफाइनल में राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण खेलने ही नहीं उतरे. इस कारण फेडरर को वॉक ओवर मिला. फाइनल में फेडरर ने तीन और थिएम ने एक ऐस लगाए. थिएम ने 3 जबकि फेडरर ने 2 डबल फाल्ट किए. हालांकि, थिएम ने 3 बार ब्रेक पॉइंट हासिल किए, जबकि फेडरर दो बार ही ऐसा कर पाए.

Last Updated : Mar 18, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details