मोनाको : वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वो कोविड-19 के कारण टेनिस कैलेंडर के रुक जाने से शुरुआत में मानसिक तौर पर खाली और कन्फ्यूज थे. इस महामारी के कारण तकरीबन एक महीने से लगभग सभी खेल रुके हुए हैं.
हर दिन ट्रेनिंग करने की कोशिश की
वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच जोकोविच ने स्पोर्ट्स चैनल से कहा, "शुरुआत में मैं मानसिक तौर पर काफी खाली और कन्फयूज था, क्योंकि समय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी. मैंने अपनी टीम से बात की, हर दिन ट्रेनिंग करने की कोशिश की, हालांकि मैं कार्यक्रम का सख्ती से पालन नहीं कर रहा था."
उम्मीद है कि जल्दी कोर्ट पर लौटें
जोकोविच ने कहा, "आधिकारिक तौर पर ये 13 जुलाई से दोबारा शुरू हो रहा है, लेकिन कनाडा में होने वाला डब्ल्यूटीए का टूर्नामेंट रोजर्स कप पहले से ही रद कर दिया गया है. हालांकि ये पुरुषों का टूर्नामेंट नहीं है." उन्होंने कहा, "हमें देखना होगा कि अमेरिका में स्थिति कैसी रहती है, क्योंकि हम वहां अगस्त में जाने वाले हैं."
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच उन्होंने कहा, "ऐसी संभावना है कि वो अमेरिका में होने वाले सभी टूर्नामेंट्स रद कर दें और हम ऑटम (पतझड़) के सीजन में टेनिस कोर्ट पर लौटें. हो सकता है कि हम दो-तीन महीनों में रोम जाएं और उम्मीद है कि जल्दी कोर्ट पर लौटें."