दोहा: भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार वेस्ली कूलहॉफ ने बुधवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दोहा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
बोपन्ना और कूलहॉफ की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्विटजरलैंड के स्टैन वावरिंका और अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया.'
उनका अगला मुकाबला हेनरी कोंटीनेन और फ्रैंको स्कुगोर से होगा जिन्होंने अमेरिका के केन और नील स्कुपस्की को 6-7(2), 6-4, 13-11 से पराजित किया.
गौरतलब है कि भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना कंधे की चोट की वजह से डेविस कप में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था.
उनकी जगह प्लेइंग स्क्वॉड में जीवन नेदुन्चझियान को मौका दिया गया था, हालाकि भारत ने डेविस कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मात दी थी
शरण-सिताक की जोड़ी हारी
भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार आर्टेम सिताक की जोड़ी पहले दौर में फ्रांस के जेरेमी चार्डी और फैब्राइस मार्टिन से 6-7(4), 2-6 से हार गई.