दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे जोकोविक - Dubai open

जोकोविक ने जाजिरी को सीधे सेटों में एक तरफा मुकाबले में 6-1, 6-2 से हराया. जोकोविक ने इस मैच में 22 विनर्स लगाए और एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया.

Joko
joko

By

Published : Feb 25, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:44 PM IST

दुबई: वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अपने 2020 अजेय अभियान को जारी रखते हुए दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में कदम रख लिया है. जोकोविक ने पहले दौर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए ट्यूनिशिया के मालेक जाजिरी को मात दी.

देखिए वीडियो

जोकोविक ने जाजिरी को सीधे सेटों में एक तरफा मुकाबले में 6-1, 6-2 से हराया. जोकोविक ने इस मैच में 22 विनर्स लगाए और एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया.

जोकोविच के मैच की स्कोर लाइन

मैच के बाद जोकोविक ने कहा, "टूर्नामेंट की इस तरह से शुरुआत करना मेरे लिए अच्छी बात है. जैसा मैंने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मैं यहां खेलना मिस करता हूं, मुझे यहां आनंद आता है. मुझे रात के सत्र पसंद हैं. मुझे लगता है कि मैंने वो सब किया है जो मैंने मैच के पहले सोचा था. जाहिर सी बात है, ऐसी चीजें हमेशा होती हैं जिनमें सुधार किया जा सकता है, जो बेहतर हो सकती हैं. लेकिन मुझे अपने प्रदर्शन से संतुष्ट रहना होगा."

शॉट खेलते जोकोविच

जोकोविक की नजरें अपने पांचवें दुबई ओपन के खिताब पर हैं. वो 2009, 2010, 2011 और 2013 में यहां खिताब जीत चुके हैं.

अगले दौर में जोकोविक का सामना जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर से होगा जिन्होंने मिस्र के मोहम्मद साफवत को 4-6, 6-4, 6-0 से मात दूसरे दौर में जगह बनाई.

जोकोविच

आपको बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और फ्रांस की उनकी जोड़ीदार कारोलिन गर्सिया ने मंगलवार को दुबई ओपन टेनिस टूर्नमेंट के महिला युगल के प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सानिया और गर्सिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस की अल्ला कुद्रीयावत्सेवा और स्लोवानिया की कैटरीना सर्बोतनिक पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details