दुबई: वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अपने 2020 अजेय अभियान को जारी रखते हुए दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में कदम रख लिया है. जोकोविक ने पहले दौर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए ट्यूनिशिया के मालेक जाजिरी को मात दी.
जोकोविक ने जाजिरी को सीधे सेटों में एक तरफा मुकाबले में 6-1, 6-2 से हराया. जोकोविक ने इस मैच में 22 विनर्स लगाए और एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया.
मैच के बाद जोकोविक ने कहा, "टूर्नामेंट की इस तरह से शुरुआत करना मेरे लिए अच्छी बात है. जैसा मैंने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मैं यहां खेलना मिस करता हूं, मुझे यहां आनंद आता है. मुझे रात के सत्र पसंद हैं. मुझे लगता है कि मैंने वो सब किया है जो मैंने मैच के पहले सोचा था. जाहिर सी बात है, ऐसी चीजें हमेशा होती हैं जिनमें सुधार किया जा सकता है, जो बेहतर हो सकती हैं. लेकिन मुझे अपने प्रदर्शन से संतुष्ट रहना होगा."