मेड्रिड : टेनिस के विश्व कप कहे जाने वाले टूर्नामेंट डेविस कप का 108वां संस्करण मेड्रिड में खेला गया. इस टूर्नामेंट का खिताब स्पेन ने अपने नाम कर लिया है. टीम स्पेन ने राफेल नडाल के दम कर कनाडा को 2-0 से हरा दिया. ये खिताब उन्होंने छठी बार अपने नाम किया है.
इससे पहले स्पेन ने 2004, 2008, 2009 और 2011 में डेविस कप जीता था. 17 देशों को पीछे छोड़ कर उन्होंने 2019 डेविस कप जीता है.
गौरतलब है कि नडाल ने फेलिसियानो लोपेज के साथ मिलकर निर्णायक टेनिस युगल मुकाबले में जीत हासिल की थी और सेमीफाइनल में ब्रिटेन को 2-1 से हराया था. स्पेन 2012 के बाद पहली बार डेविस कप फाइनल में पहुंची है.
स्पेन जहां 10वीं बार डेविस कप के फाइनल में पहुंची थी. वहीं, कनाडा ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. वर्ल्ड के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नडाल ने कनाडा के डेनिस को हरा कर ये खिताब पर कब्जा कर लिया.
यह भी पढ़ें- मराठा अरेबियंस ने जीता T10 लीग का खिताब
एक हफ्ते तक चले इस टूर्नामेंट में नडाल ने कुल आठ मैच खेले जिसमें पांच सिंगल्स और तीन डबल्स मैच शामिल हैं और ये सभी मैच नडाल ने जीते थे.