दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DAVIS CUP : नडाल के दम पर स्पेन ने रूस को दी मात - डेविस कप

वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविस कप के ग्रुप-बी के मैच में स्पेन को रूस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

nadal

By

Published : Nov 20, 2019, 1:11 PM IST

मैड्रिड : राफेल नडाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्पेन ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने डेविस कप मुकाबले में रूस को हरा दिया.

इस साल के आखिर में नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रहने वाले नडाल ने कारेन खाचानोव को 6-3, 7-6 से हराकर स्पेन को बराबरी दिलाई.

मार्शेल ग्रानोलेर्स और फेलिसियानो लोपेज ने निर्णायक युगल मुकाबले में खाचानोव और आंद्रेइ रूबलेव को 6-4, 7-6 से मात दी.

राबर्टो बतिस्ता एगट

ये भी पढ़े- 'मैं 38 की उम्र में भी बेहतर होने का प्रयास कर रहा हूं'

इससे पहले रूबलेव ने राबर्टो बतिस्ता एगट को 3-6, 6-3, 7-6 से हराकर रूस को बढ़त दिलाई थी.

इस साल नये प्रारूप के तहत डेविस कप मुकाबले एक सप्ताह के भीतर एक स्थान पर ही खेले जायेंगे. अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने कोलंबिया को हराया. वहीं कनाडा ने अमेरिका को और फ्रांस ने जापान को मात दी. अर्जेंटीना ने चिली को और कजाखस्तान ने नीदरलैंड को शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details