दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे अपने करियर के शानदार मैचों का लुत्फ उठाना चाहिए था : एंडी मरे - 2016 फ्रेंच ओपन

एंडी मरे को 2016 फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच से मिली हार का सबसे ज्यादा दुख है. वह पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन के रनर अप भी रहे.

Former world no.1 Andy Murray
Former world no.1 Andy Murray

By

Published : Apr 19, 2020, 8:22 AM IST

लंदन : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि काश उन्होंने 2019 में कराई गई हिप सर्जरी के बाद के अपने करियर में नोवाक जोकोविक जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेले गए मैचों में लुत्फ उठाया होता.

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे

वे शानदार मैच थे

मरे ने जोकोविक से इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, "मुझे बीते कुछ वर्षो से जो समस्याएं हुई थीं. उसके देखने के बाद मुझे लगता है कि मैंने उन पलों का लुत्फ उठाया होता. जब आप देखते हैं कि आपका अंत समीप है तो आप सोचते हैं कि मैंने उन जीत का लुत्फ क्यों नहीं उठाया, यहां तक कि हार का भी. वे शानदार मैच थे."

उन्होंने कहा, "मेरे लिए फ्रेंच ओपन 2016 में तुम्हारे के खिलाफ मिली हार बड़ी थी. जाहिर सी बात है कि मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीतने पसंद करता लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे लिए चुनौती था क्योंकि मेरे लिए क्ले कोर्ट काफी मुश्किल जगह है."

एंडी मरे और नोवाक जोकोविच

संन्यास लेने का विचार बदल दिया

मरे ने 2019 के ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले कहा था कि वो चोट के कारण टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते हैं. टूर्नामेंट में अपना ओपनिंग मैच हारने के बाद उन्होंने मैच के बाद के कोर्ट के साक्षात्कार के दौरान कहा कि वो एक और हिप सर्जरी पर विचार कर रहे हैं. अंत में उन्होंने संन्यास लेने के अपने फैसले को पलट दिया.

उन्होंने कहा, ''जाहिर है मुझे ऑस्ट्रेलियन ओपन या फ्रेंच ओपन जीतना पसंद होगा. लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिए एक चुनौती है, क्योंकि मेरे करियर में क्ले मेरे लिए कठिन सतह थी, ये मेरे लिए मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details