पेरिस:अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का कहना है कि वह अपनी पहली सर्विस से संतुष्ट हैं.
सेरेना ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में रोमानिया को मिहाएला बुजारनेस्कू को 6-3, 5-7, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी.
सेरेना तीन बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं और उन्होंने आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2015 में जीता था. सेरेना ने दूसरे दौर के मुकाबले में अपनी पहली सíवस से 75 फीसदी अंक जीते थे.
सेरेना ने कहा, "मुझे आज काफी अच्छा लग रहा है. मैंने सर्विस का काफी अभ्यास किया है। मुझे खुशी है कि मैंने इस मैच में बेहतर किया."
उन्होंने कहा, "मेरे कोच ने मुझसे कहा कि ये अच्छा है कि मैंने अभ्यास में बेहतर किया था क्योंकि इससे मैच में चीजें सही होती है. मेरे पास दूसरा सेट जीतने का अच्छा मौका था."
सेरेना ने इस मैच में 26 विनर्स लगाए और 27 बेजां भूलें की जबकि मिहाएला ने 25 विनर्स और 28 बेजां भूलें की.
मिहाएला ने कहा, "लंबे समय से मेरा सेरेना के खिलाफ खेलने का सपना था. मुझे लगा था कि मैच अच्छा होगा. ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना जो ताकत के साथ शॉट लगाता हो, ये काफी कठिन होता है. मैच के बाद मैं निराश हो गई."