हैदराबाद: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मां बनने के बाद कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए उक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल का टाइटल अपने नाम किया है.
मां बनने के बाद सानिया मिर्जा की धमाकेदार वापसी, जीता होबार्ट इंटरनेशनल का खिताब - सानिया मिर्जा
टेनिस में शानदार वापसी करते हुए भारतीय स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार नाडिया के साथ होबार्ट इंटरनेशनल का महिला युगल का खिताब जीत लिया है.
Sania mirza
बता दें कि फाइनल मुकाबलें में सानिया और नाडिया का सामना चीन की जोड़ी शाओ पेंग और शुआई जैंग से हुआ था जिनको 21 मिनट चले मुकाबलें में 6-4, 6-4 से सानिया और नाडिया की जोड़ी ने धूल चटा दी.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने 2 साल बाद कोर्ट पर वापसी करते हुए ये कारनामा कर दिखाया वहीं उनकी पार्टनर नाडिया के साथ भी उन्होंने पहली बार खेलकर ये टाइटल जीता है.
Last Updated : Jan 18, 2020, 1:05 PM IST