नई दिल्ली :भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने गुरुवार को क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड और पत्नियों को स्टेडियम में आने पर रोक नहीं लगाना चाहिए. मिर्जा का मानना है कि दिक्कत ये है कि लोगों को लगता है कि महिलाएं सिर्फ ध्यान भटकाती हैं, वो क्रिकेटर्स की ताकत नहीं हो सकतीं.
उन्होंने एक समिट में बात करते हुए कहा कि लड़कियों को बचपन से ही कोई न कोई स्पोर्ट में आगे बढ़ने देना चाहिए. ये कभी नहीं सोचना चाहिए कि उनका रंग काला हो जाएगा और उनसे कोई शादी नहीं करेगा.
सानिया ने कहा,"बहुत बार मैंने ये देखा है कि, क्रिकेट में भी, प्रेमिकाओं और पत्नियों लड़कों के साथ दौरे पर जाना मना होता है. ये कह कर माना किया जाता है कि उनका ध्यान भटक जाएगा. इसका मतलब क्या है? क्या महिलाएं अपने पार्टनर्स का इतना ज्यादा ध्यान भटका देती हैं."
गर्लफ्रेंड और वाइफ क्रिकेटर्स की ताकत हैं, कमजोरी नहीं : सानिया मिर्जा
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि विराट कोहली 0 पर आउट होते हैं तो अनुष्का पर आरोप लगाया जाता है. लेकिन हकीकत तो ये है कि क्रिकेटर्स के पार्टनर्स जब स्टेडियम में मौजूद रहती हैं तो उनको अच्छा महसूस होता है.
सानिया मिर्जा
यह भी पढ़ें- शतरंज : महिला रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-3 बनीं कोनेरू हम्पी
विश्व कप में पाकिस्तान के हारने के बाद सानिया का जिम्मेदार ठहराने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के 0 पर आउट होने के कारण जिम्मेदार ठहराया जाता है, मतलब दोनों चीजें अलग हैं. उनका मैच से क्या लेना-देना. इसका कोई तुक नहीं बनता.