मुंबई :बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा वाले घर में फांसी लग कर खुदकुशी कर ली, जिसका बाद पूरा देश समदे में है. बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय ये एक्टर डिप्रेशन का शिकार हो चुके थे. उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया है, साथ ही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट कर भावुक बातें लिखी हैं.
सानिया और सुशांत अच्छे दोस्त थे. सानिया ने ट्वीट के जरिए कहा कि सुशांत उनके साथ टेनिस खेलना चाहते थे. सानिया ने लिखा- सुशांत.. तुमने कहा था कि हम एक दिन टेनिस खेलेंगे. तुम कितने खुश रहते थे, कितना हंसते थे. जहां भी जाते थे वहां मुस्कान बांटते थे. हमको अंदाजा भी नहीं हुआ कि तुम अंदर से दुखी हो. पूरी दुनिया तुमको याद करेगी. ये लिखते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं. आरआईपी मेरे दोस्त.