दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन 2021: सानिया और बोपन्ना ने भारतीय जोड़ियों के बीच ऐतिहासिक विंबलडन मैच जीता - latest Sports news

ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रहीं थीं. सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने विंबलडन मिश्रित युगल के पहले दौर के मैच में रामनाथन और रैना को 6.2, 7.6 से हरा दिया.

सानिया मिर्जा  रोहन बोपन्ना  विम्बलडन मैच  ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट  rohan bopanna  sania mirza  indian wimbledon match  latest Sports news  खेल समाचार
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना

By

Published : Jul 3, 2021, 12:32 PM IST

लंदन:भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने शुक्रवार को विंबलडन मिश्रित युगल के पहले दौर के मैच में रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को 6.2, 7.6 से हरा दिया.

ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रहीं थीं. रामनाथन ने इस मैच के जरिए ग्रैंड स्लैम में पदार्पण किया. जो 21 बार एकल मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:विंबलडन 2021: सानिया-बेथानी दूसरे दौर में, अंकिता महिला युगल के पहले दौर से बाहर

पहला सेट सानिया और बोपन्ना ने आसानी ने जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी चुनौती मिली. बोपन्ना अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर ग्राउंड स्ट्रोक्स से चारों में सबसे बेहतर साबित हुए.

सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच चुकी है. जबकि रैना और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार लौरेन डेविस पहले दौर में हार गई.

यह भी पढ़ें:Wimbledon 2021: तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर, ज्वेरेव भी जीते, देखिए HIGHLIGHTS

रैना और डेविस गुरुवार की रात आसिया मोहम्मद और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी से सीधे सेटों में हार गई. अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अंकिता और डेविस को 70 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2 से हराया.

बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details