रोम :भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी इटैलियन ओपन टेनिस के पुरुष युगल क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के जेरेमी चार्डी और फेब्रिस मार्टिन से हारकर बाहर हो गई.
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी इटैलियन ओपन से हुई बाहर - rohan bopanna and denis shapovalov
इटैलियन ओपन टेनिस के पुरुष युगल क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के जेरेमी चार्डी और फेब्रिस मार्टिन ने रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव को हरा दिया.
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव
दोनों को 6-4, 5-7, 7-10 से पराजय का सामना करना पड़ा. बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जुआन सेबेस्टियन काबाल और कोलंबिया के राबर्ट फाराह को मात दी थी.
बोपन्ना और शापोवालोव अमेरिकी ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में भी हार गए थे.