बासेल :खिलाड़ियों और फैंस के बीच सोशल मीडिया पर संबंध इतने प्रगाढ़ हो गए हैं कि अब दिग्गज खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइनल की पिक भी फैंस की पसंद का लगाना चाहते हैं. इस संबंध में सबसे ताजा उदाहरण स्विस टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर ने पेश किया है. फेडरर ने अपने फैंस से पूछा है कि वह अपने ट्विटर अकाउंट के लिए कौन सा पिक चूज करें.
इसके बाद तो फेडरर को सलाह देने वालों की लाइन लग गई और इन सबने मिलकर लाखों प्रोफाइल पिक्स की झड़ी लगा दी. फेडरर भी इससे काफी उत्साहित दिखे और अपने ट्वीट में लिखा, "प्रोफाइल पिक देते रहिए. मैं इसे बाद में या फिर कल रात के भोजन के वक्त देखूंगा. "
रोजर फेडरर ने फैंस से पूछा ऐसा सवाल कि लग गई तस्वीरों की झड़ी - roger federer
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने फैंस से सुझाव मांगे थे कि वे अपनी प्रोफाइनल पिक पर कौन सी तस्वीर लगाएं. इस पर उनके फैंस ने तस्वीरों की झड़ी लगा दी थी.
ROGER
यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने बताई पारी घोषित करने के पीछे की वजह
इसके बाद तो फैंस ने उनसे लाखों की संख्या में सुझाव शेयर किए और इस महान खिलाड़ी के प्रति अपना प्यार प्रकट किया. फेडरर के भारत में भी लाखों प्रशंसक हैं. फेडरर ने हाल ही में भारतीय फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की थी.