दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन : जोकोविक-फेडरर में होगी खिताबी भिडंत, देखिए वीडियो - फेडरर

रोजर फेडरर ने विंबलडन के दूसरे सेमीफाइनल में नडाल को 7-6(7-3), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दे फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में उनका सामना सर्बिया के नोवाक जोकोविक से होगा.

Federervsdjovick

By

Published : Jul 13, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 8:27 AM IST

लंदन: मौजूदा विंबलडन विजेता और वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में जगह बना ली है. दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को स्पेनिश खिलाड़ियों को मात दी.

देखिए वीडियो

जोकोविक ने रोबटरे बॉतिस्ता अगुट को मात दे छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है. वहीं फेडरर ने स्पेन के ही राफेल नडाल को हरा 12वीं बार फाइनल में जगह बनाई.

जोकोविक ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में स्पेनिश खिलाड़ी को दो घंटे 48 मिनट तक चले मैच में 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी.

फेडरर ने नडाल को 7-6(7-3), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी. यह मैच तीन घंटे दो मिनट तक चला.

रोजर फेडरर

मैच के बाद जोकोविक ने कहा, "मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. यह सेमीफाइनल था और बॉतिस्ता अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे. वह काफी खुश थे,वह शानदार खेले.पहले सेट में उन्होंने धैर्य बनाए रखा, लेकिन बाद में वे और बेहतर खेलने लगे. मैं थोड़ा फंस गया था। तीसरे सेट के पहले चार और पांच गेम काफी करीबी थे. वहां मैच कहीं भी जा सकता था. मुझे खुशी है कि वह मेरी तरफ आया."

देखिए वीडियो
पांच बार विंबलडन का फाइनल खेल चुके है जोकोविक
नोवाक जोकोविक

जोकोविक इससे पहले पांच बार-2011, 2013, 2014, 2015 और 2018 में फाइनल खेल चुके हैं जिसमें सिर्फ एक बार 2013 में उन्हें हार मिली थी. फेडरर ने आठ बार इस टूर्नामेंट का फाइनल जीता जबकि तीन बार उप-विजेता रहे हैं.

Last Updated : Jul 13, 2019, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details