दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इटली ओपन : जोवोविच को हरा राफेल नडाल बने चैंपियन, देखिए वीडियो - राफेल नडाल

स्पेन के राफेल नडाल ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोवोविच को 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर इटली ओपन खिताब जीत लिया है.

nadal

By

Published : May 19, 2019, 11:21 PM IST

Updated : May 19, 2019, 11:56 PM IST

रोम :वर्ल्ड नंबर-2 नडाल का ये नौंवां इटली ओपन खिताब है. वहीं, इस साल उनका ये पहला खिताब है. नडाल ने दो घंटे 25 मिनट में फाइनल मुकाबला जीतकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया.

देखिए वीडियो

नडाल की ये 81वीं टूर्नामेंट जीत है और दोनों खिलाड़ियों के बीच ये 54वीं भिड़त थी और जोवोविच अभी भी 28-26 से आगे हैं. नडाल ने इस जीत के साथ ही इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोवोविच से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है.

नोवाक जोकोविच

11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल अब 26 मई से शुरू होने जा रहे फ्रेंच ओपन में खेलने उतरेंगे, जहां उनकी नजरें अपने 12वें खिताब पर होगी. फ्रेंच ओपन में नडाल और जोवोविच को शीर्ष दो सीड मिलेगी.

Last Updated : May 19, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details