पुणे: भारत के नंबर-1 प्रजनेश गुणनस्वेरन ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण में मंगलवार को शानदार शुरुआत करते हुए जर्मनी के यानिक माडेन को पहले राउंड में हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की.
महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को प्रजनेश ने टाई ब्रेकर तक गए एक कड़े मुकाबले में माडेन को 7-6, 7-6 से हरा दिया. दूसरे राउंड में प्रजनेश का सामना कोरिया के सूनवु क्वोन से होगा. क्वोन को पहले राउंड में बाई मिला था.
टाटा ओपन : यानिक माडेन को हराकर प्रजनेश ने की विजयी शुरूआत
टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले दौर में प्रजनेश गुणनस्वेरन ने जर्मनी के यानिक माडेन को पहले राउंड में 7-6, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है.
winning
ये भी पढ़े- सेरेना को अपनी रणनीति पर सोचने की जरूरत : कोच
वहीं, नागल बेलारूस के इगोर गेरासिमोव के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरेंगे. युगल वर्ग के पहले दौर में नागल और इगोर का सामना भारत के रामकुमार रामनाथन और पूरव राजा की जोड़ी से होगा.
नागल एकल वर्ग के पहले दौर में हार गए थे. लेकिन जर्मनी के पीटर गोजोविज्यकी के चोटिल होने के बाद युगल मुकाबले से हटने के कारण नागल को युगल में भी खेलने का मौका मिल गया.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:06 AM IST