प्रजनेश लगातार दूसरे मास्टर्स टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में - India Tennis
करियर की सर्वश्रेष्ठ 84वीं रैंकिंग हासिल कर प्रजनेश गुणेश्वरन मियामी ओपन मास्टर्स के मुख्य ड्रा में पहुंच गए हैं उन्होंने ब्रिटेन के जे क्लार्क को हराकर ड्रॉ में प्रवेश किया.
prajnesh
मियामी : भारत के एकल टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने ब्रिटेन के जे क्लार्क को सीधे सेटों में हराकर मियामी ओपन मास्टर्स के मुख्य ड्रा में पहुंच गए और वह लगातार दूसरी बार किसी मास्टर्स टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में पहुंचे हैं.
प्रजनेश ने क्लार्क को 6 . 4, 6 . 4 से हराया. इस सप्ताह करियर की सर्वश्रेष्ठ 84वीं रैंकिंग हासिल करने वाले प्रजनेश इससे पहले इंडियन वेल्स के तीसरे दौर तक पहुंचे थे. मुख्य ड्रा के पहले दौर में उनका सामना स्पेन के जाउमी मुनार से होगा.
इससे पहले प्रजनेश गुणेश्वरन ने सीधे सेटों में जीत कर मियामी मास्टर्स टूर्नामेंट के अंतिम क्वॉलिफाइंग राउंड में जगह बनाई. वहीं दूसरी और रामकुमार रामनाथन हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए. पिछले सप्ताह क्वॉलिफायर्स के जरिए इंडियन वेल्स मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाकर तीसरे दौर तक का सफर तय करने वाले प्रजनेश ने स्पेन के एड्रियन मेनेंडेज-मेसीरास को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी.