दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओसाका, अजारेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन तैयारी के टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया - नाओमी ओसाका

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका ने मामूली चोट के कारण गिप्सलैंड ट्रॉफी सेमीफाइनल से नाम वापिस लिया जहां उनका सामना एलिसे मर्टेंस से होना था. वहीं अजारेंका ने कमर में दर्द के कारण ग्राम्पियंस ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से नाम वापिस लिया जिसमें उन्हें एनेट कोंटावेट से खेलना था.

Osaka, azrenka pulls out of Australian open preparation
Osaka, azrenka pulls out of Australian open preparation

By

Published : Feb 6, 2021, 1:14 PM IST

मेलबर्न :पूर्व चैम्पियन नाओमी ओसाका और विक्टोरिया अजारेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया.

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका ने मामूली चोट के कारण गिप्सलैंड ट्रॉफी सेमीफाइनल से नाम वापिस लिया जहां उनका सामना एलिसे मर्टेंस से होना था. वहीं अजारेंका ने कमर में दर्द के कारण ग्राम्पियंस ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से नाम वापिस लिया जिसमें उन्हें एनेट कोंटावेट से खेलना था.

इससे पहले सेरेना विलियम्स ने कल एशले बार्टी के खिलाफ यारा वैली क्लासिक से नाम वापिस ले लिया था.

आजरेंका

बता दें कि बैक टू बैक कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों से अपना नाम वापर लिया है वहीं इसका कारण इंजरी या इंजरी होने का डर माना जा रहा है.

इससे पहले कोविड के चलते ट्रेनिंग न मिलने के कारण फ्रेंच ओपन चैंपियन एश्ले बार्टी ये लॉकडाउन के बाद पहली बार कोर्ट में उतरेंगी.

दूसरी ओर 24वें ग्रैंडस्लैम एकल खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक ट्रॉफी दूर सेरेना का पहले दौर में सामना जर्मनी की लौरा एस से होगा. अमेरिकी ओपन चैम्पियन ओसाका पहले दौर में अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा से खेलेगी.

इस हाफ में एंजेलिक कर्बर, गार्बाइन मुगुरूजा, वीनस विलियम्स और बियांका आंद्रिस्कू भी हैं. गत चैम्पियन सोफिया केनिन शीर्ष हाफ में है जिसमें नंबर वन रैंकिंग वाली एशले बार्टी भी है. दोनों की टक्कर सेमीफाइनल में फिर हो सकती है.

पिछली बार केनिन ने सेमीफाइनल में बार्टी को हराया था. वहीं नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच का पहले दौर में सामना जेरोम चार्टी से होगा. उनके हाफ में तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका, मिलोस राओनिच और अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details