मेलबर्न:रोड लेवर एरिना में गत चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-4, 6-3, 7-6 से हराते हुआ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में नोवाक एक अलग फॉर्म में दिखाई दे रहे थे जिसके चलते वो राओनिक पर पूरी तरह से हावी दिखे.
इस मैच में जोकोविच के जीत दर्ज करते ही अब उनका मुकाबला रोजर फेडरर के साथ तय हो गया है. बता दें कि रोजर फेडरर और जोकोविच 50वीं बार अंतरराष्ट्रीय स्थर पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.
पहली वरियता प्राप्त नोवाक जोकोविच 'केबी' ट्रैक सूट पहनकर कोर्ट में उतरे. नोवाक ने कोबी ब्रायंट को श्रद्धांजलि देते हुए इस जर्सी के साथ मैच खेला.
बता दें कि मैच के बाद ओन कोर्ट इंटरव्यू में नोवाक कोबी को याद करते हुए रो पड़े उन्होंने कहा,
"मुझे नहीं पता कि हम क्या कह सकते हैं. ये वास्तव में हमें हैरान करने वाली बात है."
जोकोविच के मैच की स्कोर लाइन
जोकोविच ने आगे कहा,
"वो ऑल टाइम ग्रेट एथलीटों में से एक थे, उन्होंने खुद को और दुनिया भर के कई अन्य लोगों को प्रेरित किया. मैं पिछले 10 सालों से उनके साथ था. मैं सौभाग्यशाली था जो मैं उनका दोस्त बन सका."
"जब मुझे कुछ सलाह और समर्थन की ज़रूरत थी, तो वो मेरे लिए हमेशा होते थे. वो मेरे गुरु, मेरे दोस्त थे. ये अविश्वसनिय है कि उन्हें और उनकी बेटी को क्या हुआ है."
जोकोविच ने लिया मेडिकल टाइम आउट
अपने लेंस की वजह से परेशान जोकोविच को मैडिकल टाइम आउट का सहारा लेना पड़ा वहीं इस मुकाबलें में जोकोविच एक अलग तरह का टेनिस खेलते हुए दिखे.
बता दें कि रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल पहुंच चुके हैं वहीं अब ये तीनों ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के टाइटल के एकदम करीब है.