पेरिस : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो घंटे से भी अधिक चले पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना 'लाल बजरी के बादशाह' रफेल नडाल से होगा.
राफेल नडाल का फाइनल तक का सफर ( फ्रेंच ओपन) वहीं स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफाल नडाल ने लाल बजरी के टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के एक अन्य सेमीफाइनल में अर्जेटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 (0) से हराया.
नडाल 13वीं बार इस ग्रैंड स्लैम इवेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. एक तरफ श्वाट्र्जमैन और सितसिपास की चुनौतियों को पार करते हुए नडाल और जोकोविच ने फाइनल में जगह बना ली है लेकिन ये फाइनल भी दोनों के लिए आसान नहीं होने वाला है. ऐसे में जो इस आखिरी पड़ाव को पार करने में कामयाब हुआ वो ग्रैंड स्लेम के इतिहास के सुनहरों पन्नों में नया अध्याय जोड़ेगे.
नोवाक जोकोविच का फाइनल तक का सफर ( फ्रेंच ओपन) क्योंकि नडाल के इस खिताब के जीतने पर वो 20 ग्रैंड स्लैम जीतकर रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे वहीं जोकोविच के जीतने पर बिग थ्री के बीच का गैप और भी कम हो जाएगा.
17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का नडाल से ये 56वां मैच होगा जिसमें से 29 मैच जोकोविच ने जीते हैं. ग्रैंडस्लैम में दोनों के बीच हुए 15 मुकाबलों में से नडाल के नाम नौ जीत रही जबकि फ्रेंच ओपन में दोनों का सामना सात बार हुआ है और छह बार नडाल विजयी रहे. नडाल के पास रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है.