ज्यूरिख :दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस साल का अंत एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 पर रहते हुए करने वाले हैं और इसी के साथ वह पीट सैम्प्रास के छह बार साल का अंत शीर्ष स्थान पर रहते हुए करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. जोकोविच अभी नंबर-1 पर काबिज हैं और साल के अंत तक रैंकिंग में बदलाव होना नहीं हैं.
एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेन के राफेल नडाल भी साल का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए करेंगे. ये लगातार तीसरी बार और कुल पांचवीं बार होगा जब जोकोविच और नडाल साल का अंत शीर्ष-2 में रहते हुए करेंगे.