दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार तीसरे साल शीर्ष-2 में रहते हुए साल का अंत करेंगे जोकोविच और नडाल - Rafael Nadal

स्पेन के राफेल नडाल साल का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए करेंगे. ये लगातार तीसरी बार और कुल पांचवीं बार होगा जब जोकोविच और नडाल साल का अंत शीर्ष-2 में रहते हुए करेंगे.

राफेल नडाल
राफेल नडाल

By

Published : Nov 29, 2020, 2:57 PM IST

ज्यूरिख :दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस साल का अंत एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 पर रहते हुए करने वाले हैं और इसी के साथ वह पीट सैम्प्रास के छह बार साल का अंत शीर्ष स्थान पर रहते हुए करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. जोकोविच अभी नंबर-1 पर काबिज हैं और साल के अंत तक रैंकिंग में बदलाव होना नहीं हैं.

एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेन के राफेल नडाल भी साल का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए करेंगे. ये लगातार तीसरी बार और कुल पांचवीं बार होगा जब जोकोविच और नडाल साल का अंत शीर्ष-2 में रहते हुए करेंगे.

नोवाक जोकोविच

नडाल अब जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के साथ 12 बार शीर्ष-2 में रहने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे. ये सातवीं बार है जब वो एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहते हुए साल का अंत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में शिरकत करने वाले फेडरर चोट के कारण नहीं खेले है. वह नंबर-5 पर रहकर साल का अंत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details