दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नया कार्यक्रम नडाल, जोकोविच जैसे खिलाड़ियों के लिए सही नहीं : टोनी नडाल

राफेल नडाल के पूर्व कोच और अंकल टोनी नडाल ने कहा है कि, 'यह कार्यक्रम सही नहीं है, खासकर वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए जो लगातार कई सप्ताह तक काम नहीं कर सकते. मुझे लगता है कि एटीपी ने जो किया है वो काफी बुरा होगा. यह फैसला पूरी तरह से राफेल, जोकोविच के खिलाफ है.'

tony nadal, rafel nadal
tony nadal and rafel nadal

By

Published : Jun 28, 2020, 3:26 PM IST

मेड्रिड: वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल के पूर्व कोच और अंकल टोनी नडाल ने कहा है कि स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि एटीपी टूर की शुरुआत होने पर वह किस टूर्नामेंट में खेलें और किसमें नहीं.

एक वेबसाइट ने टोनी के हवाले से लिखा, "मैंने राफा से बात की है और वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि किस टूर्नामेंट में खेलें और किसमें नहीं."

राफेल नडाल

नडाल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन के मौजूदा विजेता हैं. दोनों टूर्नामेंट्स चार सप्ताह के भीतर होने हैं.

कोरोनावायरस के कारण टेनिस कैलेंडर बीच में रूक गया था. एटीपी ने नए कार्यक्रम को जारी किया है और 17 जून से टेनिस की बहाली की बात की है.

टोनी ने कहा कि इस कार्यक्रम ने नडाल, वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ सही नहीं किया है.

राफेल नडाल के पूर्व कोच और अंकल टोनी नडाल

उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम सही नहीं है, खासकर वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए जो लगातार कई सप्ताह तक काम नहीं कर सकते. मुझे लगता है कि एटीपी ने जो किया है वो काफी बुरा होगा. यह फैसला पूरी तरह से राफेल, जोकोविच के खिलाफ है."

उन्होंने कहा, "इन लोगों ने टेनिस के लिए जो किया उस देखते हुए जो एटीपी ने किया मैं उससे हैरान हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details