लंदन :रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने सोमवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि जापान की नाओमी ओसाका पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
Wimbledon : हालेप-प्लिस्कोवा ने दर्ज की जीत, ओसाका हुईं टूर्नामेंट से बाहर - naomi osaka
सिमोना हालेप और कैरोलिना प्लिस्कोवा ने विंबलडन के पहले दौर में जीत हासिल की है. जबकि नाओमी ओसाका पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
naomi osaka
वर्ल्ड नंबर-7 हालेप ने अपने पहले दौर के मुकाबले में बेलारूस की आलियाक्सांद्रे सासनोविक को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी. हालेप ने एक घंटे 41 मिनट में यह मैच अपने नाम किया.
Last Updated : Jul 1, 2019, 10:56 PM IST