सिडनी :जापान की नाओमी ओसाका गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को पछाड़कर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दोबारा पहले स्थान पर पहुंच गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 वर्षीय बार्टी ने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद विंबलडन के चौथे और कनाडा ओपन के दूसरे दौर में हार झेलने के कारण ओसाका को दोबारा नंबर-1 खिलाड़ी बनने का मौका मिला. मंगलवार को अमेरिका की सोफिया किएन ने बार्टी को 6-7 (5-7), 6-3, 6-4 से मात दी.
WTA Ranking : नंबर-1 पर फिर किया ओसाका ने कब्जा - WTA Ranking
डब्ल्यूटीए ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें जापान की नाओमी ओसाका एक बार फिर नंबर-1 पर पहुंच गई हैं.
naomi
यह भी पढ़ें- किर्जियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन का खिताब
हालांकि, नंबर-1 पायदान ओसाका के पास शायद ज्यादा दिनों तक नहीं रहे क्योंकि चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा उनके करीब है. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लिस्कोवा नंबर-1 स्थान पर पहुंच सकती हैं.