दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोंटे कार्लो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारे नडाल - Monte Carlo Masters

इस टूर्नामेंट में 11 बार चैंपियन रह चुके नडाल का यहां 73-5 का रिकॉर्ड था लेकिन इस बार उन्हें दो घंटे और 33 मिनट में ही हार का मुंह देखना पड़ा.

Rafael Nadal
Rafael Nadal

By

Published : Apr 17, 2021, 1:33 PM IST

बर्लिन: स्पेन के राफेल नडाल यहां जारी मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. रूस के रूबलेव आंद्रेव ने नडाल को 6-2, 4-6, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टूर्नामेंट में 11 बार चैंपियन रह चुके नडाल का यहां 73-5 का रिकॉर्ड था लेकिन इस बार उन्हें दो घंटे और 33 मिनट में ही हार का मुंह देखना पड़ा.

सेमीफाइनल में अब रूबलेव का सामना केसपर रूड से होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन फेबियो फोगनिनी को 6-4, 6-3 से हराया.

एक अन्य मुकाबले में ब्रिटेन के डेन इवांस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में पहली बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली.

IPL-14: मुंबई के खिलाफ आज पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

विश्व रैंकिंग में 33वें नंबर के खिलाड़ी इवांस ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन को दो घंटे और 42 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी.

सेमीफाइनल में अब इवांस का सामना स्टेफानोस सितसिपास से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details