दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सकारी ने ओसाका के 23 मैच के विजय अभियान को रोका, सेमीफाइनल में बनाई जगह

मारिया सकारी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका के 23 मैचों से चले आ रहे विजय अभियान पर रोक लगाकर बुधवार को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Maria Sakkari
Maria Sakkari

By

Published : Apr 1, 2021, 12:27 PM IST

मियामी: यूनान की 23वीं वरीयता प्राप्त सकारी ने विश्व में नंबर दो ओसाका को आसानी से 6-0, 6-4 से हराया. जापानी खिलाड़ी ओसाका की फरवरी 2020 के बाद यह पहली हार है. इससे उनकी एश बार्टी की जगह फिर से नंबर एक बनने की संभावना भी समाप्त हो गयी है. बार्टी पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.

देखिए मैच का वीडियो

सकारी का अगला मुकाबला कनाडा की आठवीं वरीय बियांका आंद्रेस्कू से होगा जिन्होंने सारा सोरिबेस टोर्मो को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया. महिला एकल का अन्य सेमीफाइनल बार्टी और इलिना स्वितोलिना के बीच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- टेनिस के बाद गोल्फ कैडी बनना चाहूंगा : एंडी मरे

इस बीच पुरुष एकल में इटली के 19 वर्षीय यानिक सिनर ने 32वीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र बुबलिक को 7-6 (5), 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी टूर के शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details