मियामी: यूनान की 23वीं वरीयता प्राप्त सकारी ने विश्व में नंबर दो ओसाका को आसानी से 6-0, 6-4 से हराया. जापानी खिलाड़ी ओसाका की फरवरी 2020 के बाद यह पहली हार है. इससे उनकी एश बार्टी की जगह फिर से नंबर एक बनने की संभावना भी समाप्त हो गयी है. बार्टी पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.
सकारी का अगला मुकाबला कनाडा की आठवीं वरीय बियांका आंद्रेस्कू से होगा जिन्होंने सारा सोरिबेस टोर्मो को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया. महिला एकल का अन्य सेमीफाइनल बार्टी और इलिना स्वितोलिना के बीच खेला जाएगा.