टोक्यो :वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. एकल वर्ग के राउंड ऑफ-16 में जोकोविच ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेट में जापान के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी गो सोएदा को 6-3, 7-5 से मात दी.
अंतिम-8 में जोकोविच का सामना फ्रांस के लुकस पोइले से होगा. फ्रांस के खिलाड़ी ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान के स्टार खिलाड़ी केई निशिकोरी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से शिकस्त दी.
जोकोविच को साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन से चोट के कारण बाहर होना पड़ा था. चौथे दौर के मैच में चोटिल होने के कारण वे अपने प्रतिद्वंद्वी स्विट्जरलैंड के स्टान वावारिंक के खिलाफ अपना मैच पूरा नहीं खेल सके.