नई दिल्ली: सुमित नागल ने रोजर फेडरर से एक सेट छीनकर भारतीय टेनिस को यादगार पल जरूर दिया लेकिन पूरे साल प्रशासन और खिलाड़ियों के मतभेदों के चलते कोर्ट के भीतर का प्रदर्शन हाशिये पर ही रहा.
नागल ने फेडरर के साथ खेला मुकाबला
नागल के लिए यह सपने सरीखा था जब दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार फेडरर से अमेरिकी ओपन के पहले दौर में उन्होंने एक सेट जीता. वह हालांकि यह मुकाबला जीत नहीं सके.
ब्यूनस आयर्स में जीता खिताब
हरियाणा के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने वह कर दिखाया जो भारतीय टेनिस में सिर्फ अमृतराज, कृष्णन, लिएंडर, भूपति और सानिया जैसे खिलाड़ी ही कर सके थे.नागल ने इस साल ब्यूनस आयर्स में खिताब जीता और एक टूर्नामेंट में उपविजेता रहे. चैलेंजर सर्किट में वह छह टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल तक पहुंचे. साल की शुरूआत में उनकी रैंकिंग 340 थी जो आखिर में 130 हो गई.
भारत-पाक डेविस कप मुकाबला रहा चर्चा में
भारतीय टेनिस में कोर्ट के बाहर का ड्रामा बदस्तूर जारी रहा. पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले को लेकर यह चरम पर पहुंच गया.