पेरिस: गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा ने कहा है कि वह फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले का आनंद लेंगी.
बारबोरा ने सेमीफाइनल में विश्व की 17वें नंबर की खिलाड़ी मारिया सकारी को 7-5, 4-6, 9-7 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
बारबोरा का फाइनल में सामना रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा से होगा.
बारबोरा ने कहा, "मेरे ख्याल से मैच उतार-चढ़ाव भरा हुआ था। मैंने अपने आप से कहा कि मुझे बस आखिरी अंक तक लड़ना है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम दोनों ही जीत के हकदार थे क्योंकि मैंने और मारिया ने इस मैच में अच्छा खेला लेकिन दोनों में से एक ही खिलाड़ी जीत सकती थी. मुझे खुशी है कि यह मैं थी और मुझे अब एक और मैच खेलना है."
बारबोरा ने कहा, "अनासतासिया काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी अनुभवी भी हैं. वह फाइनल में पहुंचीं है और उन्होंने अच्छा खेल भी खेला है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता कि फाइनल मजेदार होगा और मैं इसका आनंद लूंगी क्योंकि मैंने नहीं सोचा था कि मैं इस टूर्नामेंट में इतनी आगे तक जाऊंगी. मैं बस इसका आनंद लूंगी और अंत तक जीतने के लिए लडूंगी."