पेरिस:अमेरिकी ओपन चैंपियन डॉमिनिक थीम ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के चौथे दौर में जगह बनाई है.
पिछले दो फ्रेंच ओपन फाइनल में रफेल नडाल के हाथों शिकस्त झेलने वाले तीसरे वरीय ऑस्ट्रिया के थीम ने कैस्पर को दो घंटे और 15 मिनट में 6-4, 6-3, 6-1 से हराया. थीम ने ऐस के साथ जीत दर्ज की.
कैस्पर किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाने वाला नॉर्वे का सिर्फ दूसरा खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे थे. उनके पिता और कोच क्रिस्टियन रूड नॉर्वे के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई थी. क्रिस्टियन ने 1997 में ऑस्ट्रेलिया ओपन में यह उपलब्धि हासिल की थी.
ऑस्ट्रिया के 27 साल के खिलाड़ी ने पहले सेट में जल्द ही अपनी सर्विस गंवा दी थी जिससे कैस्पर ने 3-1 की बढ़त हासिल की. थीम ने हालांकि इसके तुरंत बाद कैस्पर की सर्विस तोड़ दी. थीम ने 15 में से छह ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया जबकि स्वयं आठ में से सात ब्रेक प्वाइंट बचाए.
इसके पहले विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के पुरुष वर्ग मुकाबले में आसान जीत से तीसरे दौर में प्रवेश किया था.
जोकोविच ने गुरुवार को लिथुआनिया के रिकाडरेस बेरांकिस को 6-1, 6-2, 6-2 से मात दी. यह मैच एक घंटे 23 मिनट तक चला.
यह जोकोविच की रोला गैरों में 70वीं जीत है. उन्होंने लाल बजरी के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीतों के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है. इन दोनों से आगे क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल (95) हैं.