होबार्ट: कजाकिस्तान की एलेना रायबाकीना ने चीन की झांग शुआई को हराते हुए होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया.
ये रायबाकीना के करियर का दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है.
रायबाकीना ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब
20 साल की रायबाकीना ने चीन की झांग शुआई को 7-6(7), 6-3 से हराकर होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है.
CHAMPION
ये भी पढ़े- Australia Open: जोकोविक, फेडरर एक ही हाफ में, हो सकती है सेमीफाइनल में भिड़ंत
इसके अलावा भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मां बनने के बाद कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए उक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल का टाइटल अपने नाम किया.