दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निकट भविष्य में टेनिस के शुरू होने की उम्मीद नहीं : नडाल

वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें कोरोनावायरस पर काबू पाए जाने तक खेल के शुरू होने की संभावना नहीं लग रही है.

world no.2 Rafael Nadal, Rafael Nadal, tennis
world no.2 Rafael Nadal, Rafael Nadal, tennis

By

Published : Apr 17, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 7:55 AM IST

मेड्रिड : कोरोनावायरस के कारण टेनिस जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसमें दो ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन और विंबलडन भी शामिल हैं. नडाल ने स्पेन के एक रेडियो स्टेशन से बातचीत में कहा कि मैं टेनिस को लेकर चिंतित नहीं हूं. मैं फिजिकल वर्कआउट करता हूं ताकि मेरा शरीर खराब न हो."

हमें जिम्मेदार बनना पड़ेगा

वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल

नडाल ने कहा, "टेनिस फुटबॉल की तरह नहीं है. हमारे खेल में सफर ज्यादा करना होता है. जब तक ईलाज नहीं निकलता स्थिति साफ नहीं रहेगी. हमें जिम्मेदार बनना पड़ेगा. मुझे थोड़े दिनों तक कोई भी टूर्नामेंट होता नहीं दिख रहा है."

दर्शकों के बिना भी खेलने को तैयार

विंबलडन

टेनिस न होने के कारण कई खिलाड़ियों के जीवनयापन पर संकट आन पड़ा है. नडाल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वो बिना दर्शकों के खेलने को तैयार हैं.

नडाल ने कहा, "स्वास्थ्य पहले आता है, लेकिन अगर दर्शकों के बिना खेलने की जरूरत पड़ी तो मैं खुश होऊंगा. मैंने नोवाक जोकोविच से इस संबंध में लंबी बातचीत की है कि हम अपने खेल की मदद कैसे कर सकते हैं."

दर्शकों पर ज्यादा निर्भर

टेनिस वैश्विक खेल है. हम एक से दूसरे देश जाते हैं और इसके लिए काफी लोग एक दूसरी जगह जाते हैं.'' उन्होंने कहा, ''मुझे किसी भी टूर्नामेंट के जल्दी शुरू होने की संभावना मुश्किल दिखती है.'' फुटबॉल की प्रमुख लीग अपना सत्र पूरा करने के लिये कई हफ्तों तक दर्शकों के बिना खेलने की तैयारी में जुटी हैं ताकि प्रसारण अनुबंधों के नुकसान से बचा जा सके लेकिन टेनिस टूर्नामेंट अपने राजस्व के लिए दर्शकों पर ज्यादा निर्भर हैं जिससे खाली स्टेडियम में इनका आयोजन काफी पेचीदा हो जायेगा.

राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच

ये काफी मुश्किल होगा

जोकोविच ने भी इसी कार्यक्रम में कहा, ''ये आसान फैसला नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''मैं तैयार हूं लेकिन मुझे लगता है कि हमें कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा.'' नडाल ने कहा, ''अगर आप दर्शकों के बिना खेल सकते हैं तो मुझे खुशी होगी लेकिन मुझे लगता है कि ये काफी मुश्किल होगा.

Last Updated : Apr 17, 2020, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details