दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिमित्रोव को मिला वॉक ओवर, किया चौथे राउंड में प्रवेश - ऑस्ट्रेलियन ओपन

बुल्गारियाई खिलाड़ी दिमित्रोव ने अभी तक वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारा है. दिमित्रोव ने 2018 में फाइनल में पूर्व यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिच के खिलाफ 6-2, 6-4, 7-6 (5) से जीत दर्ज की.

Dimitrov Moves Past Ailing Carreno Busta In Melbourne
Dimitrov Moves Past Ailing Carreno Busta In Melbourne

By

Published : Feb 12, 2021, 1:47 PM IST

मेलबर्न :नंबर 18 सीड ग्रिगोर दिमित्रोव ने तीसरे राउंड में पाब्लो कार्रेनो बुस्टा का सामना किया वहीं इस मुकाबले में पहले सेट के बाद उनको वॉक ओवर मिल गया क्योंकि बुस्टा रिटायर हर्ट हो गए जिसके बाद दिमित्रोव चौथे दौर में एंट्री मिली.

बता दें कि ये मुकाबला दिमित्रोव ने 6-0 1-0 (रिट) से अपने ना किया.

ये भी पढ़े:Australian Open : सेरेना चौथे राउंड में पहुंचीं, सबालेंका से होगा क्वॉर्टरफाइनल के लिए मुकाबला

बुल्गारियाई खिलाड़ी दिमित्रोव ने अभी तक वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारा है. दिमित्रोव ने 2018 में फाइनल में पूर्व यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिक के खिलाफ 6-2, 6-4, 7-6 (5) से जीत दर्ज की. उन्होंने तीसरे दौर में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स बोल्ट को 7-6 (1), 6-1, 6-2 से हराया था.

सेटों के बीच एक मेडिकल टाइम आउट लेने के बाद, बुस्टा ने कोर्ट में वापसी करने का प्रयास किया लेकिन मुकाबले के 38 मिनट के बाद वो टिक नहीं सके.

ये भी पढ़े:चौथे राउंड में पहुंचने पर ज्वेरेव ने कहा, 'मैं यहां पर जीतने के लिए कुछ भी करूंगा'

दिमित्रोव ने बाद में अपने इंटरव्यू में कहा, "स्पष्ट रूप से ये उनके लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मैं खुद को थोड़ा सा श्रेय देना चाहता हूं क्योंकि मैं मैच में बना रहा. मैं फोकस्ड रहा. टूर्नामेंट के पहले सेट इतना महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं बहुत सारी ऊर्जा बचाना चाहता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details