मुंबई: ध्यानचंद पुरस्कार के लिए चुने गए टेनिस खिलाड़ी और कोच नितिन कीर्तने भविष्य में चैम्पियन तैयार करने पर ध्यान देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं यहां मध्य रेलवे का कर्मचारी हूं और टेनिस में सक्रिय हूं. युवाओं के साथ अभ्यास करता हूं. आने वाले समय में खेल में योगदान देने के और प्रयास करूंगा, मैं महाराष्ट्र और पुणे को और चैम्पियन देना चाहता हूं . यह काफी अहम है."