मार्सेली :यूनान के स्टेफानोस सितसिपास का लगातार तीसरा ओपन 13 टेनिस खिताब जीतने का सपना टूट गया और वो क्वॉर्टरफाइनल में युगल विशेषज्ञ पियरे हुगुएस हरबर्ट से 6-7, 6-4, 6-2 से हार गए.
हरबर्ट ने युगल में कैरियर ग्रैंडस्लैम जीता है लेकिन एकल रैंकिंग में वह 93वें स्थान पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे सिटसिपास पांचवें स्थान पर हैं.
हरबर्ट का सामना सेमीफाइनल में फ्रांस के ही चौथी वरीयता प्राप्त उगो हुम्बर्ट से होगा जिन्होंने आर्थर रिंडरनेच को 4-6, 7-5, 7-6 से मात दी.